Gruha Jyothi Scheme गृह ज्योति योजना कर्नाटक , आवेदन कैसे करना , पात्रता क्या है registration aplication Status आवश्यक दस्तावेज़

Gruha Jyothi Scheme यह योजना कर्नाटक सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है इस योजना की शुरुआत कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारामैया ने कलबुर्गी में गृह योजना की शुरुआत की गयी इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को 200 यूनिट का बिजली फ्री देने की घोषणा की गयी है जिसे हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा इसका विरोध भी हुआ |

अगर इस योजना को लागु किया जाता है तो कर्नाटक कंगाल हो सकता है इसकी बहुत ही आलोचना की गयी है और कर्नाटक राज्य दिवालिया भी हो सकता है कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है जिसके बनते ही सरकार ने अपने पांच जो वादे किये गये थे सरकार ने उसको पूरा किया है |

यह योजना कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारामैया उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार कांग्रेस राष्टीय अध्यक्ष के द्वारा और कर्नाटक अन्य मंत्री के द्वारा इस गृह ज्योति योजना का शुभारम्भ कलबुर्गी में किया गया है |

What is Gruha Jyothi Scheme गृह ज्योति योजना क्या है  

 इस योजना की शुरुआत कर्नाटक में प्रारम्भ की गयी है इस योजना के अंतर्गत सभी को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान किया गया है कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिध्दारामैया के इस योजना का लाभ केवल मकान मालिक को ही जो लोग बहुत दिन से किराये पर रह रहे वे भी इस योजना का लाभ ले सकते है |

जैसा की आप सभी जानते चुनाव का माहौल बना तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने भी इस योजना को पुरे देश में लागु करने का ऐलान किया जो की इस योजना का लाभ पुरे देश का होना बहुत ही लाभकारी हो सकता गरीब परिवारों के लिए |

इस योजना का लाभ भी कर्नाटक सरकार ने लोगो को देना प्रारम्भ किया है जिसके चलते अभी 1.42 करोड़ परिवार ने इस योजना का आवेदन किया है जिससे उन्हें बिजली ऊर्जा लाभ दिया जा सके |   

Gruha Jyothi Scheme
Gruha Jyothi Scheme गृह ज्योति योजना कर्नाटक
योजना का नाम Gruha Jyothi Scheme
प्रारम्भ कर्नाटक राज्य
लाभ 200 यूनिट फ्री बिजली
लाभार्थी मकान मालिक और किरायेदार
आवेदन का प्रारूप ऑनलाइन अधिकारी वेबसाइट से
आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र , मोबाइल नंबर
अधिकारी वेबसाइट https://sevasindhu.karnataka.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 1800 425 4754
Gruha Jyothi Scheme

Gruha Jyothi Scheme गृह ज्योति योजना का आवेदन कैसे करे ?

जो लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते है उन्हें पहले इस के लिए उन्हें अपना ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें अधिकारी वेबसाइट पे जाना होगा वह उन्हें उपभोक्ता कस्टम पेज पे जा कर क्लिक करना फिर जैसे ही पेज ओपन हो जायेगा फिर उस पे अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डाला कर और जो भी जाकारी मागा जा रहा उसे डाल कर अपना फॉर्म भर देना जिससे उनका आवेदन हो जाये |

आप या कोई भी अपना ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल से भी घर बैठे कर सकता हा या आपके पास लैपटॉप हो तो भी आप आवेदन कर सकते है इस योजना का आवेदन लोग अपने से ही भर कर सबमिट कर सकते है |

Gruha Jyothi Scheme के आवश्यक डॉक्यूमेंट

अगर आप कर्नाटक राज्य के निवासी है है तो आप इस इस योजना का लाभ ले सकते है इसके किये आपके पास वहा क्या क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए वो निम्नलिखित है

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बिजली बिल कनेक्शन नंबर

जो आपके पास होना चाहिए जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको अपना फॉर्म का आवेदन आप क्र्कते है इस योजना का लभ ले सकते है

How to check griha jyoti status?

इस योजना griha jyoti status करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा फिर जब अपने आवेदन किया था तो आपको एक एप्लीकेशन id मिला होगा जो आपके मोबाइल नंबर पे भी आया होगा उसे वेबसाइट पे डाल कर आप अपना griha jyoti status को चेक कर सकते है |

गृह ज्योति योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

गृह ज्योति योजना का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते इस योजना से आपको 200 यूनिट फ्री मिलेगी इस योजना का लभ मकान मालिक और जो बहुत सालो से किरायेदार है वो भी इस योजना का लाभ ले सकते कैसे लेना है उसकी जाकरी आपको आर्टिकल में मिल जाएगी |

कर्नाटक में फ्री बिजली कैसे मिलती है?

कर्नाटक में सिध्दारामैया मुख्यमंत्री जी के द्वारा गृह ज्योति योजना को चलाया जा रहा जिससे लोगो को फ्री बिजली दी जा रही इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा कैसे करना सारी जानकारी आपको आर्टिकल में मिल जाएगी |

Leave a Comment