लाडली बहना योजना की 12 किस्त जारी 2024 ऐसे चेक करे अपना लिस्ट में नाम 1 मई 2024 से लाडली बहनों को 3000 रूपये

लाडली बहना योजना की 12 क़िस्त जारी 2024 ऐसे चेक करे अपना लिस्ट में नाम : लाडली बहना योजना की 12 क़िस्त जारी 2024 ऐसे चेक करे अपना लिस्ट में नाम 1 मई 2024 से लाडली बहनों को 3000 रूपये , मुख्यमंत्री का बड़ा बयान नौकरी में मिलगा 50% महिलाओ आरक्षण

इस योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी है इस योजन से सभी महिलाओ को 1250 रूपये दिया जाता जिससे महिला अपनी छोटी जरुरतो को प्र कर सके या कहे की वे अपनी आर्थिक खर्च को खुद ही निर्वाह कर सके इस योजना के कारण महिलाओ को अब तक 11 क़िस्त मिल चुकी है जल्द ही उनको 12 क़िस्त भी मिल जाएगी क्योकि इस क़िस्त का ऐलान अभी जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री किया है तो इस योजना का लाभ जल्द से जल्द उनके बैंक अकाउंट में आना प्रारम्भ हो जायेगा |

लाडली बहना योजना पावती कैसे निकले

सबसे पहले आपको ladli behna yojana 2024 के अधिकारी वेबसाइट पे जाकर क्लिक कर वेबसाइट को ओपन कर लेना है जैसे यह ओपन हो जाये

  • फिर आपको आवेदन की स्थिति पे जाकर क्लिक कर ओपन करना है
  • फिर जो भी आपसे पूछा जा रहा हो उसको सही से भरना है
  • जैसे आप पुरे करते फिर आपके सामने एक विंडो ओपन हो जायेगा आप उसमे अपना पावती देख सकते है

लाडली बहना योजना का कार्ड कैसे डाउनलोड करे

इस योजना के कार्ड को डाउनलोड के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पे जाना है और जो डिटेल मागा जा रहा हो उसे अपने मोबाइल से भर कर आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है जब सब बर देगे फिर आपको डाउनलोड का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और आपका कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

योजना का नामladli behna yojana 2024
योजना की शुरुआत17 सितम्बर 2023
राज्यमध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है
क़िस्त का लाभ1250 रूपये हर महीने
जारी किस्त अभी तक11 क़िस्त जरी हो चुकी है
लाडली बहना योजना की 12 किस्त10 मई 2024 तक  
वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/
हेल्पलाइन 7552700800
ladli behna yojana 2024
ladli behna yojana 2024
ladli behna yojana 2024
लाडली बहना योजना क्या है

लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के कारण बहुत महिलाओ को जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही उनको राज्य सरकार की तरफ से 1250 रूपये की सहायता हर महीने की जा रही है यह 1250 रूपये सीधे उनके खाते में दिया जा रहा है जिससे इस राशि के द्वारा उनकी आर्थिक में इस राशि के द्वारा कुछ सहायता हो सके |

इस ladli behna yojana 2024 से महिलाओ को सीधे लाभ हो रहा है इससे महिल को अपनी आर्थिक खर्चो के लिए किसी से लेना नही पड़ता होगा और जो उनके लिए एक बहुत ही लाभदायक हो रहा है 1250 रूपये जो की हर महीने उनको दिया जा रहा जो की अब तक उनको 11 क़िस्त दी जा चुकी है ये 1250 रूपये सीधे खाते गया है इसमें किसी बिचोलिया नही जो उनका पैसा ले सके |

लाडली बहना योजना का आवेदन कैसे करे

यदि आप मध्यप्रदेश की महिला विवाहित विधवा या परित्याग तलाकशुदा है तो आप इस लाडली बहना योजना के फॉर्म का आवेदन कर सकती है कैसे करना है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी|

  • यदि आप खुद से आवेदन करना चाहती है तो आपके पास मोबाइल होगा सभे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल पे जाकर लाडली बहना योजना अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे |
  • फिर आपको अभियार्थी पे जाकर क्लिक करना है जैसे ओपन हो जाये उसमे अपना पूरा डिटेल भरना है जो सही हो यह भी देखते रहे कुछ गलत नही हुआ है सावधानी से मिलन करते हुए भरे |
  • फिर आप अपने जिले ब्लाक गाव को सलेक्ट करे जो आपका हो किसी और का ना डाले अपने प्रमण पत्र के देख के भर ले
  • जब लाडली बहना योजना का फॉर्म पूरा जो जाये तो लास्ट में मिलान कर सबमिट करे आपका फॉर्म भरा गया
  • यदि जिनको नही भरने आता है तो वे किसी साइबरकैफ़े पर जाकर अपने फॉर्म का आवेदन करा सकती  है |
लाडली बहना योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

 अगर कोई महिला जी मध्यप्रदेश राज्य की है और वह लाडली बहना योजना का लाभ लेना चाहती है तो उसके निम्नलिखित प्रमण पत्र होना अनिवार्य है जिससे उसको फॉर्म आवेदन करने कोई पेरशानी ना हो जो निम्न है

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • फॉर्म के लिए फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड

लाडली बहना योजना की प्रक्रिया क्या है

यदि कोई भी इस योजना का लाभ तभी ले सकता है क्योकि इस योजना की कुछ नियम है जिनको पालन करना पड़ेगा उडी जो लोग अभी तक इस योजना का लाभ नही मिला है या वे योजना का आवेदन करना चाहते है तो उनको इन सारे नियमो को जानना आवश्यक है जो निम्न है |

  • इस योंजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश की महिला को मिलेगा यदि कोई इस योजना का लाभ आप तभी ले सकते जब आप मध्यप्रदेश की महिला हो |
  • इस योजना के लाभ के लिए आपकी उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए यदि कम है या ज्यादा है तो आप इस फॉर्म का आवेदन नही कर सकते है|
  • इस योजना का लाभ केवल महिलाओ को मिलेगा जो विवाहित ही या विधवा परित्याग तलाकशुदा हो तो वे इस फॉर्म को भर कर इस योजना का लाभ ले सकती है |
  • लाडली बहना योजना के लिए जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम आय हो तो आप इस योजना के फॉर्म का आवेदन कर सकते है |
  • फॉर्म आवेदन करने वाली महिला के 5 एकड़ जमीन से कम होना चाहिए अगर इससे ज्यादा है तो आप आवेदन करे क्योकि लाडली बहना योजना का लाभ न मिले |
  • लाडली बहना योजना के महिला के घर कोई आयकर दाता नही होना चाहिए |
  • महिला को मध्यप्रदेश का होना अनिवार्य है या उस महिला की शादी अगर मध्यप्रदेश में हुई है तो भी वे इस फॉर्म को भर कर इस योजना का लाभ ले सकती है |

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे देखे

यदि आपको मिस योजना का लिस्ट देखना तो आपको लिंक दिया गया आप लिंक पर क्लिक के देख सकते है

लाडली बहना योजना का लाभ कैसे मिलेगा

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले इस योजना के फॉर्म का आवेदन करना होगा आपको पूरी जानकरी इस आर्टिकल में दिया गया है

लाडली बहना योजना किस्त कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना किस्त को चेक करने के लिए आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है फिर अपना नंबर डाल के अपना क़िस्त का लिस्ट देख सकते है

Leave a Comment